Tally : Computerized Accountin

Tuesday, March 10, 2020

Introduction of Tally & Initial Screen

Tally 9.0

Tally 9.0 एक Accounting Package है जिसे Tally 4.5 ,5.0, 5.4, 6.3,7.2, 8.1  की तरह Peutronics Pvt . Ltd , Bangalore, Karnataka (INDIA) के द्वारा Develop किया गया है ।

इस के द्वारा Accounting से सम्बन्धित सारे Elements दर्शाते है। जैसेः- Journal, Ledger, Trial Balance, Profit & Loss Account, Balance Sheet, Ratio Analysis, Cash Flow Fund Flow, Stock Register, Sales Register, Purchase Register, Working Capital  आदि को Maintain किया जाता है ।

इसके अलावा Tally 7.2 मे Graphical , Summary, Mouse  का Use, Inventory Maintenance आदि Tally 4.5 की अपेक्षा Use किये जाते है ।
Tally 9.0 में पैरोल सिस्टम का उपयोग भी किया जा सकता है। पैरोल का उपयोग वेतन प्रबन्धन के लिए किया जाता है।

Initial Screen of Tally 9.0

जब हम Tally 9.0 को Open करते है तब इसकी प्रारम्भिक स्क्रीन दो भागो मे दिखाई देती है। इसके Left side मे Financial year , Number of Selected Companies , Date of Last Voucher Entry  आदि दिखाई देती है  तथा Bottom मे एक Calculator Screen होती है जहा सभी Arithmetical Calculations की जा सकती है। Calculator Screen को Ctrl+N के द्वारा Activate किया जाता है ।



Company Info Menu
Company Info Menu को Alt +F3 से Activate किया  जाता है इसमे निम्न Options होते है ।

Select Company (F1) –
पहले से वनी हुयी Company को Select कर Open किया जा सकता है।

Shut Company (Alt+F1) – 
Current Opened  Company को बन्द किया जा सकता है।

Create Company -  
इसके  द्वारा एक नये नाम से नई कंपनी बनायी जाती है। जिसके  लिए विभिन्न प्रकार की Information Provide  करनी पडती है ।

Alter  -   
पहले से वनी हुयी कंपनी को बनाते समय दी गयी Information को Change किया जा सकता है ।

Quit (Ctrl+Q) -  
Tally या Company Info Menu से बाहर निकलने के लिये।

No comments:

Post a Comment

Configuration & Other Important Term

Configuration Tally  के  Environment   सेे सम्बधित सभी प्रकार की  Setting customize   की जा सकती हैं।  General, Numeric symbols, Account...